Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज कॉलेज में दीपावली के अवसर पर आयोजित हुई ‘रंगोली प्रतियोगिता’
  • By Cimage
  • 02-Nov-2024
  • 598

सिमेज कॉलेज में दीपावली के अवसर पर आयोजित हुई ‘रंगोली प्रतियोगिता’

छात्रों ने पारंपरिक रंगोली से लेकर, आत्मनिर्भर भारत, छठ पूजा, वूमन जस्टिस एवं रामराज्य, इंडियन कल्चर, डिजिटल इंडिया, महिला सुरक्षा  इत्यादि मुद्दों पर बनाई रंगोली

दीपावली के अवसर पर सिमेज कॉलेज के ‘उत्सव क्लब’ द्वारा ‘रंगोली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया | सिमेज समूह के बोरिंग रोड शाखा, विवेकानन्द शाखा तथा पाटलीपुत्रा शाखा से MBA, MCA, BBA, BCA, BSc-IT तथा B.Com (P) छात्रों के समूह ने इसमें दल बनाकर भाग लिया एवं विभिन्न बैचों के मध्य रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कराई गयी | इस प्रतियोगिता में पुरे कॉलेज से कुल 26 टीमों ने भाग लिया | कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मिलकर विभिन्न थीम पर रंगोली बनाई | छात्रों ने पारंपरिक रंगोली से लेकर, श्री गणेश एवं श्री कृष्णा, माँ लक्ष्मी, आत्मनिर्भर भारत, छठ पूजा, वूमन जस्टिस एवं रामराज्य, इंडियन कल्चर, डिजिटल इंडिया, महिला सुरक्षा, कानून अंधा नहीं है, स्ट्रांग वूमेन - स्ट्रांग वर्ल्ड, दिवाली, सेव गर्ल चाइल्ड इत्यादि थीम पर रंगोली बनाई |

प्रतियोगिता के अंत में साक्षी तथा टीम को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया | उन्होने ‘शिव-शक्ति’ के थीम पर वृहत रंगोली बनाई थी | जबकि प्रतिमा वर्मा तथा टीम को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया | उन्होने ‘वुमन जस्टिस तथा रामराज्य’ थीम पर रंगोली बनाई थी | जबकि आयशा फातिमा तथा टीम, हुमा आज़मी तथा टीम, शुभाम साह तथा टीम एवं निधि झा तथा टीम को सेकंड रनर-अप का पुरस्कार देकर उनकी कला को सम्मानित किया गया |

इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुये सिमेज के निदेशक डॉ. (प्रो.) नीरज अग्रवाल ने कहा कि ‘सिमेज कॉलेज का छात्रों को भारतीय परम्पराओं एवं संस्कृति से जोड़े रखने का यह कार्यक्रम कॉलेज परिसर में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है | उन्होंने छात्रों को बताया की छात्रों को रंगोली के माध्यम से क्रियेटिविटी, कोर्डिनेशन, टीम वर्क इत्यादि सीखने को मिला | जिस प्रकार रंगोली में विभिन्न रंग मिलकर एक अद्भुद कृति का निर्माण करने की क्षमता रखते हैं उसी प्रकार हमारे जीवन में भी विभिन्न ‘स्किल्स’ हमारे जीवन को समृद्ध करती हैं |” इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका मेघा अग्रवाल, डीन डॉ. (प्रो.) नीरज पोद्दार तथा सभी शिक्षक-कर्मचारी एवं सभी छात्र मौजूद थे, जिन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी |

सिमेज कॉलेज में दीपावली के अवसर पर आयोजित हुई ‘रंगोली प्रतियोगिता’
सिमेज कॉलेज में दीपावली के अवसर पर आयोजित हुई ‘रंगोली प्रतियोगिता’
Why Join CIMAGE?