Follow us:-
Admissions - 2024
अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार नीदरलैंड की चेलो वादिका ‘शास्कीय राव-दे हस’ ने दी प्रस्तुति
  • By Cimage
  • 06-Mar-2024
  • 854

अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार नीदरलैंड की चेलो वादिका ‘शास्कीय राव-दे हस’ ने दी प्रस्तुति

सिमेज कॉलेज में आयोजित हुआ चेलो वादन का संगीतमय का कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार नीदरलैंड की चेलो वादिका ‘शास्कीय राव-दे हस’ ने दी प्रस्तुति

सिमेज कॉलेज में आज चेलो वादन के संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम का आयोजन सिमेज समूह तथा स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था | इस अवसर पर नीदरलैंड की चेलो वादिका ‘शास्कीय राव-दे हस’ ने पश्चिमी वाद्य यंत्र चेलो पर संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया | उन्होंने विश्व के कई प्रमुख शहरों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है |  ‘शास्कीय राव-दे हस’ मशहूर बाँसुरी वादक पण्डित हरी प्रसाद चौरसिया की शिष्या हैं, जिनकी कला की तारीफ करते हुए पण्डित हरी प्रसाद चौरसिया ने कहा था कि ‘उन्हें ईश्वर ने सिखाया है |’

इस अवसर पर उनके साथ तबला पर मुंबई से आये पण्डित मिथिलेश झा ने जबर्दस्त संगत कर समां बांध दिया वे बनारस घराने के प्रसिद्द गुरु पण्डित बुलबुल महाराज जी के शिष्य हैं | दोनों कलाकारों ने इस अवसर पर चेलो तथा तबला पर सुर-ताल का अद्भुद संगम प्रस्तुत किया और सभी को मंत्रमुग्ध  कर दिया | इन दोनों ने कई मौको पर अपनी संयुक्त जुगलबंदी से समा बाँध दिया |  

कार्यक्रम के बाद छात्रों से बात करते हुए नीदरलैंड की चेलो वादिका ‘शास्कीय राव-दे हस’ ने कहा कि भारतीय शाश्त्रीय संगीत लोगों की आत्मा तक पहुँचता है | उन्होंने कहा कि भारतीय शाश्त्रीय संगीत लोगों के बाएँ और दाएँ, दिमाग के दोनों हिस्सों में बेहतर सामंजस्य बिठाने में मदद करता है | इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से भारतीय शाश्त्रीय संगीत के बारे में चर्चा की तथा भारतीय शाश्त्रीय संगीत की खूबियों से उन्हें परिचित कराया | इसके साथ ही उन्होंने कई भारतीय शाष्त्रीय रागों का प्रदर्शन किया, जिसका छात्रों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया |

इसके पूर्व सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया | उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुये कहा कि ‘सोशल मीडिया, रील्स तथा शॉर्ट्स के ज़माने में आजकल के युवाओं में एकाग्रता की कमी देखने को मिल रही है | भारतीय क्लासिकल संगीत छात्रों को एकाग्रता विकसित करने में मदद करता है | इस अवसर पर सिमेज की निदेशिका हेड मेघा अग्रवाल तथा डीन नीरज पोद्दार तथा स्पीक मैके के बिहार के स्टेट कोर्डीनेटर मनीष ठाकुर तथा रंजीत निर्गुणी भी मौजूद थे | इस अवसर पर छात्रों ने कार्यक्रम की भरपूर तारीफ की और खूब आनंद लिया एवं अंत में प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपने सवालों को पुछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की 

Thanking You.

अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार नीदरलैंड की चेलो वादिका ‘शास्कीय राव-दे हस’ ने दी प्रस्तुति
अंतरराष्ट्रीय स्तर की कलाकार नीदरलैंड की चेलो वादिका ‘शास्कीय राव-दे हस’ ने दी प्रस्तुति
Why Join CIMAGE?