Follow us:-
Admissions - 2024
सिमेज कॉलेज समूह के 158 छात्रों को ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ तथा फ्लिपकार्ट में मिला जॉब
  • By Cimage
  • 21-Oct-2023
  • 411

सिमेज कॉलेज समूह के 158 छात्रों को ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ तथा फ्लिपकार्ट में मिला जॉब

विप्रोटेक महिंद्रा, TCS, रिलायंसउत्कर्ष बैंकटेलेपर्फोर्मेंस और श्रीराम जनरल मिला कर 350 जॉब ऑफर्स मिले ।

सिमेज समूह से अबतक 2200 छात्र हो चुके हैं आई.सी.आई.सी.आई. बैंक‘ में चयनित

सिमेज कॉलेज में आज छात्र ढ़ोल-नगाड़ों पर की धुन पर थिरक रहे थे और एक दूसरे का मुँह लड्डू से मीठा कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे थे, वहीँ ख़ुर्शी के इस पल पर जॉब मिलने की सूचना घर पर माता-पिता को देते हुए रोने लगे छात्र और अभिभावक |

मौका था सिमेज कॉलेज द्वारा आयोजित मेगा कैंपस ड्राइव का – जिसमें सिमेज समूह से 158 छात्रों को आई.सी.आई.सी.आई.बैंक तथा फ्लिपकार्ट में प्लेसमेंट प्राप्त हुआ था |

कुल 350 छात्रो को इस वर्ष प्लेसमेट  मिली है, जिसमे icici और फ्लिपकार्ट के अतिरिक्त विप्रो, टेक महिंद्रा, TCS, रिलायंस, उत्कर्ष बैंक, टेलेपर्फोर्मेंस और श्रीराम जनरल प्रमुख है ।

सिमेज समूह में वर्ष 2023 में कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव के तहत प्रतिष्ठित आई.सी.आई.सी.आई.बैंक का आगमन हुआ था, जिसमें प्रबंधन, सूचना तकनीक एवं कॉमर्स के फाइनल ईयर के छात्रों ने भाग लिया | यह कैंपस प्लेसमेंट लगातार दो दिनों तक चला | छात्रों का चयन आई.सी.आई.सी.आई.बैंक में ‘डिजिटल बैंकिंग ऑफिसर’ के तौर पर किया गया है | छात्रों के चयन के लिए हैदराबाद हेडक्वार्टर से आई.सी.आई.सी.आई.बैंक के एच.आर. विभाग से 16 सदस्यीय दल का आगमन हुआ था | लगातार दो दिनो तक चले इंटरव्यू के पश्चात सिमेज समूह से कुल 100 छात्रों को अंतिम तौर पर चयनित किया गया | सभी छात्रों का चयन ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ के पे-रोल पर हुआ है और हैदराबाद हेडक्वार्टर में पोस्टिंग मिलने वाले छात्रों को 3.1 लाख रु के बेस पे मिला है इसके ऊपर इन्हे अन्य लाभ और अतिरिक्त इन्सेंटिव भी प्राप्त होगा | मुंबई ठाणे का वेतनमान 3.54 लाख है, वही MBA के छात्रो को ई-रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में 4.6लाख रु का पैकेज दिया गया है ।

सभी चयनित छात्रों को आई.सी.आई.सी.आई. बैंक द्वारा सर्वप्रथम बैंकिंग, फायनान्शियल सर्विसेज़ एवं कैपिटल मार्केट के विभिन्न मॉडयुल्स की ट्रेनिंग दी जाएगी | चयनित छात्रों को दो साल में प्रोबेशनरी आफिसर के पद पर पदोन्नति हेतु PO ट्रेनिंग भी मिलेगी | छात्रों की पदस्थापना ठाणे-मुंबई और हैदराबाद में हुई है | आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में दो साल की अवधि तक कार्य करने के बाद इन्हे ‘आई.सी.आई.सी.आई. बैंक’ के पी॰ओ॰ प्रोग्राम के तहत MBA करने का मौका भी मिलेगा, जिसके सफल समापन के पश्चात ये ‘डिप्टी मैनेजर – ग्रेड – 1’ के पद पर आसीन हो जाएंगे | ज्ञात हो कि ICICI बैंक के हैदराबाद स्थित वृहद हेड-क्वार्टर मे पहले से सिमेज के 1600 से अधिक छात्र कार्यरत है और सिमेज समूह से अबतक 2800 छात्रों को बैंकिंग सेक्टर मे चयनित किया जा चुका है |

वहीं सिमेज के 58 छात्रों का चयन फ्लिपकार्ट कंपनी में भी हुआ है | सिमेज से छात्रों के चयन के लिए फ्लिपकार्ट के एच.आर. विभाग से आठ सदस्यीय दल आया हुआ था | जिसमें फ्लिपकार्ट के बिहार –झारखंड के असिस्टेंट मैनेजर सिद्धार्थ कुमार तथा एच.आर. विभाग से रवि प्रकाश तथा अनुराग सिन्हा शामिल थे | इससे पूर्व छात्रों ने फ्लिपकार्ट के ‘सप्लाई चेन सर्टिफिकेशन प्रोग्राम’ की ऑनलाईन परीक्षा में दो बार भाग लिया | इंटरव्यू में दोनों राउंड की ऑनलाइन परीक्षा में उतीर्ण छात्रों ने भाग लिया | इंटरव्यू के पश्चात सिमेज समूह से कुल 58 छात्रों को फ्लिपकार्ट द्वारा ‘ टीम लीडर – सप्लाई चेन’ के पद पर अंतिम तौर पर चयनित किया गया | इन चयनित छात्रों की जॉब लोकेशन बिहार – झारखंड होगी | छात्रो को शुरुआत में तीन लाख (25000 प्रति माह, पीएफ एवम ईएसआई अतिरिक्त) के पैकेज पर चयनित किया गया है, जो आगे चलकर कम्पनी द्वारा कराए जा रहे निश्शुल्क सप्लाई चेन के कोर्स की समाप्ति के पश्चात 5 लाख तक हो जाएगा | फ्लिपकार्ट द्वारा छात्रो को उनके गृह जिले में पोस्टिंग दी गयी है ।

ज्ञात हो कि सिमेज समूह के BCA और BSc-IT के 6500 से अधिक छात्रों का चयन टीसीएस, विप्रो, इन्फोसिस, कोग्निजेंट, कैपजेमनी, अससेंचर, आईबीएम आदि कंपनियों मे अब तक हुआ है | 

इस अवसर पर सिमेज के निदेशक नीरज अग्रवाल, निदेशिका (ऑपरेशन) मेघा अग्रवाल, डीन नीरज पोद्दार, सभी शिक्षकों, कर्मियों तथा छात्रों ने उन्हे बधाई दी तथा उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया |

Why Join CIMAGE?